Health Minister’s status report in the Lok Sabha on the AIIMS-like institutes

Following is from http://164.100.24.209/newls/textofdebatedetail.aspx?sdate=10/23/2008.

श्री राम कृपाल यादव (पटना)  :  उपाध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। पूरे देश में छह अखिल भारतीय अनुसंधान संस्थान (एम्स) खोलने की बात हुई थी। मेरे संसदीय क्षेत्र पटना में भी एम्स खोलने की बात कही गई थी। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लगभग पांच साल पहले इसका काम शुरू हुआ था, लेकिन आज तक केवल चाहरदीवारी का ही निर्माण हुआ है। शिलान्यास के समय एम्स को कार्यरूप में शुरू करने के लिए वर्ष 2009 तक का समय रखा गया था। बिहार में कोई भी उत्कृष्ठ अस्पताल नहीं है। इस कारण दिल्ली के एम्स अस्पताल में 60 परसेंट बिहार के लोग अपना इलाज करवाने आते हैं। बिहार में गरीबी है, फटेहाली है इस कारण कई लोग इलाज कराने के लिए दिल्ली आ भी नहीं पाते हैं। बिहार के लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर बिहार में एम्स अस्पताल खुल जाएगा, तो न सिर्फ बिहार के लोगों को, बल्कि बिहार से सटे नेपाल, असम तथा आसपास के इलाकों के लोग भी लाभांवित हो सकेंगे। कई बार हमने सदन के माध्यम से माननीय मंत्री जी का ध्यान आकर्षित कराया है। आश्वासन मिलने के बावजूद भी आज तक इस बारे में तेज रफ्तार से काम नहीं हो रहा है। पता नहीं यह काम कितने वर्षों में पूरा होगा।

उपाध्यक्ष महोदय : आपने अपनी बात कह दी है। अब आप समाप्त कीजिए।  You are now repeating the same thing.

श्री राम कृपाल यादव (पटना)  : कई लोगों के पास दिल्ली इलाज के लिए आने के लिए भाड़े के पैसे नहीं होते हैं। मंत्री जी यहां बैठे हैं, मैं आपके माध्यम से माननीय मंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वे इस बारे में उत्तर दें कि कब से काम शुरू होगा और कब काम खत्म होगा। बिहार जैसे गरीब देश में लोगों को इलाज कराने में बहुत परेशानी होती है।

SHRI KHARABELA SWAIN (BALASORE): Sir, hon. Minister is here.  He should reply not only to the hon. Member’s question but other questions also.  I have asked a number of questions.

MR. DEPUTY-SPEAKER: I cannot compel the Minister to reply.

THE MINISTER OF HEALTH AND FAMILY WELFARE (DR. ANBUMANI RAMADOSS): Sir, under the Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana the Government of India intends to start six new AIIMS like institutions in States like  Bihar, Madhya Pradesh, Orissa, Rajasthan, Uttarakhand and Chhattisgarh.  The CCA had given approval only in 2006.  Since then we have been going through a lot of process.  One tender was un-responsive.  Another tender was a single bidder.  We had to go through the project management consultants.  In all we have to go through a lot of process and there was a delay.  I accept the responsibility for delay on part of my Ministry.  Nevertheless, I had again asked them to quicken the process.  Finally, I could say that the construction work has started in five out of six AIIMS like institutions, including Bihar, Orissa and Rajasthan.  Except Bhopal, work at other five sites has already begun and at Bhopal the work will start in the beginning of November.

          I categorically assure that the work has started and the entire construction work will be over in another two-and-a-half to three years and it will be fully functional.  Not only that, we also want to upgrade some more institutions in Northern part of the country.  We have added some more institutions, which again after getting the approval we will inform the hon. House.

SHRI J.M. AARON RASHID (PERIYAKULAM): Sir, since the hon. Minister belongs to Tamil Nadu, he should see to it that Tamil Nadu also has such an institution.

SHRI P.S. GADHAVI (KUTCH): Sir, I would like to raise a very important issue concerning my constituency regarding the development of Jakhau Fishery Harbour Project.… (Interruptions)

श्री राम कृपाल यादव (पटना)  : महोदय, मैं स्वास्थ्य मंत्री जी को तमाम राज्य के लोगों की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनको इन्होंने उपहार देने का काम किया है। स्वाईं जी आप भी मंत्री जी को धन्यवाद दे दीजिए।

श्री खारबेल स्वाईं (बालासोर)  : मैं कई बार मंत्री जी को धन्यवाद दे चुका हूं।

Orissa should push for the upgradation of MKCG Medical college to the level of an AIIMS.

1 comment October 25th, 2008


Calendar

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

Posts by Month

Links

Posts by Category